Business News: मंगलवार, 17 जून को घरेलू शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत के साथ कारोबार की शुरुआत की. बाजार में शुरुआती मजबूती के संकेत जरूर दिखे, लेकिन हरियाली ज्यादा देर टिक नहीं पाई और प्रमुख सूचकांक लाल निशान में चले गए.
Sensex और Nifty में गिरावट
शुरुआती कारोबार में Sensex 127.02 अंक टूटकर 81,669.13 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, Nifty में 55 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 24,891.50 के स्तर पर आ गया. शुरुआत में बाजार हरे निशान में खुला जरूर था, लेकिन मुनाफावसूली के चलते बिकवाली हावी रही और इंडेक्स गिरावट में आ गए.
रुपया हुआ मजबूत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ 85.96 के स्तर पर खुला. रुपये में यह मजबूती वैश्विक बाजार में डॉलर की कमजोरी और एफआईआई (FIIs) की सीमित बिकवाली के चलते आई है.
read more- Aaj Ka Rashifal –जानिए आज किसे मिलेगा बिजनेस में मुनाफा, कहां बन रही प्रमोशन की संभावना!
सेक्टोरियल प्रदर्शन
बाजार के विभिन्न सेक्टरों में मिलाजुला रुख देखा गया. बैंकिंग और आईटी सेक्टर में हल्की कमजोरी दिखी, जबकि फार्मा और ऑटो सेक्टर में सीमित तेजी देखी गई. निवेशकों की नजर अब आगे आने वाले ग्लोबल संकेतों और फेडरल रिजर्व की अगली नीति पर टिकी है.
बाजार का मूड कैसा रहेगा आगे?
विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में वोलाटिलिटी बनी रह सकती है. निवेशकों को सतर्कता बरतने और लॉन्ग टर्म निवेश रणनीति अपनाने की सलाह दी जा रही है.












