Jharkhand News: राजकीय श्रावणी मेला 2025 का शुभारंभ गुरुवार, 11 जुलाई को पूर्णिमा के दिन हो रहा है. एक माह तक चलने वाला यह मेला 9 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथधाम और बासुकिनाथ मंदिर में जलार्पण करने पहुंचेंगे. मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पूरा बाबाधाम भक्तिमय माहौल में सजा हुआ है.
तीन मंत्रियों के हाथों होगा मेले का उद्घाटन
श्रावणी मेले का उद्घाटन राज्य के तीन मंत्री संयुक्त रूप से करेंगे:
- पर्यटन मंत्री: सुदिव्य कुमार सोनू
- श्रम मंत्री: संजय प्रसाद यादव
- ग्रामीण विकास मंत्री: दीपिका पांडेय सिंह
मेला उद्घाटन समारोह दो स्थानों पर आयोजित किया जाएगा:
- झारखंड प्रवेश द्वार, दुम्मा
- बासुकिनाथ, मयूराक्षी कला मंच
read more- Breaking News: दिल्ली-NCR और हरियाणा में भूकंप के तेज झटके, झज्जर रहा केंद्र
सावन की पहली सोमवारी से जलार्पण शुरू
उद्घाटन के अगले दिन यानी शुक्रवार, 12 जुलाई को सावन का पहला दिन है. इस दिन से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा सिस्टम से जलार्पण की शुरुआत होगी.
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाया गया है. 136 हाईटेक कैमरों से बाबा मंदिर परिसर की निगरानी की जा रही है. सभी प्रवेश द्वारों पर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कैमरे से भीड़ पर नजर रखी जाएगी. 15 सूचना केंद्रों को इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग खुद कर रहे हैं.
read more- बिहार चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, क्या फिर जाएंगे जेल?
बाबाधाम पूरी तरह तैयार
बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर, प्रमुख मार्ग, प्रवेश द्वार और समारोह स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया है. देवघर में श्रावणी मेले का खास महत्व है और इसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है.
श्रद्धालुओं से अपील
प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे शांति और संयम के साथ दर्शन करें और किसी भी परेशानी की स्थिति में नजदीकी सूचना केंद्र या पुलिसकर्मी से संपर्क करें.







