कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में मारे गए निर्दोष हिंदू को लेकर पूरे देश में उबाल है. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. देशवासी जगह-जगह कैंडल मार्च निकाल कर इसका विरोध-प्रदर्शन कर रहें है. वहीं भारत सरकार ने इस आतंकी हमले को विरोध में पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित करने का फैसला लिया है, साथ ही अटारी-बाघा बोर्डर को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया.
इस विरोध का असर झारखंड में भी देखने को मिला. बता दें झारखंड के खूंटी में आज सुबह से ही में कोई हल-चल नहीं है, पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. बता दें, खूंटी में पहलगाम में हुए आंतकी हमले को विरोध में विभिन्न संगठनों की ओर से बंद का आह्वान किया गया है, जिसका आम लोग पूरा समर्थन दे रहें है.
खूंटी में सभी लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज सारी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. वहीं, पुलिस प्रशासन लगातार बाजार में गश्त कर रही है. साथ ही सभी चौक-चौराहों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.






