Dhanbad: अदानी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में वर्ष 2020 में बर्खास्त किए गए 20 अस्थायी और 2 स्थायी कर्मचारियों की पुनर्बहाली का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है। इस मुद्दे को लेकर एटक से संबद्ध यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन के केंद्रीय सचिव एवं धनबाद सांसद ढुलू महतो ने 9 अप्रैल को फैक्ट्री के प्लांट निदेशक को ज्ञापन सौंपा था।
ज्ञापन में उन्होंने मांग की थी कि 23 अप्रैल तक सभी बर्खास्त कर्मियों को वापस काम पर लिया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय सीमा तक पुनर्बहाली नहीं हुई, तो 24 अप्रैल को फैक्ट्री को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
सांसद महतो ने यूनियन और पार्टी के सदस्यों को निर्देश दिए हैं कि 24 अप्रैल को प्रस्तावित फैक्ट्री बंदी को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी जाए। इससे फैक्ट्री प्रबंधन और यूनियन के बीच टकराव की स्थिति बनती नजर आ रही है। आगामी दिनों में यह मामला और अधिक तूल पकड़ सकता है।






