Jharkhand News: जब अपने ही सत्ता या सिस्टम का हिस्सा बन जाए, तब कई बार कानून की परवाह खत्म हो जाती है. कुछ ऐसा ही एक मामला झारखंड में सामने आया है, जिसने न सिर्फ पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया है, बल्कि खाकी वर्दी की गरिमा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
सब-इंस्पेक्टर रमेश भारती पर गंभीर आरोप
ताजा मामला झारखंड के सिमडेगा जिले से जुड़ा है, जहां वायरलेस कार्यालय में पदस्थापित एक सब-इंस्पेक्टर रमेश भारती पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पलामू जिले की रहने वाली एक छात्रा ने रांची के महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि सब-इंस्पेक्टर ने उसे शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण किया.
शादी का वादा कर बनाए शारीरिक संबंध
पीड़िता द्वारा दी गई लिखित शिकायत के अनुसार, वह और आरोपी की जान-पहचान वर्ष 2023 में इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. बातचीत बढ़ती गई और दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए. इसी दौरान सब-इंस्पेक्टर ने रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र स्थित अपने फ्लैट में उसे बुलाया और शादी का वादा करते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.
read more- Breaking News: झारखंड हाईकोर्ट को मिला नया मुख्य न्यायाधीश, तरलोक सिंह चौहान ने ली शपथ
छात्रा ने शादी की बात दोहराई तो मुकर गया आरोपी
लेकिन समय बीतने के साथ जब छात्रा ने शादी की बात दोहराई तो आरोपी मुकर गया. इतना ही नहीं, शादी का दबाव पड़ते ही सब-इंस्पेक्टर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर मोबाइल नंबर ब्लॉक कर संपर्क पूरी तरह तोड़ लिया.
पीड़िता ने रांची महिला थाना में दर्ज करवाई रिपोर्ट
पीड़िता का आरोप है कि वह जून माह में जब सिमडेगा जाकर उससे मिलने की कोशिश की, तो वहां बस स्टैंड पर ही आरोपी ने उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की. उस समय पीड़िता के पिता बीमार थे, इस कारण वह तुरंत शिकायत दर्ज नहीं करवा सकी. लेकिन अब उसने रांची महिला थाना में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.
read more- झारखंड विधानसभा मानसून सत्र 1 अगस्त से, 24 जुलाई को बुलाई गई कैबिनेट बैठक
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
मामले के उजागर होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही आरोपी सब-इंस्पेक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है और मामले की विस्तृत जांच की जाएगी.







