Bihar Politics: जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे Tej Pratap Yadav ने अपनी जान को खतरा बताते हुए बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखा है। पत्र के जरिए उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
पूर्व पार्टी प्रवक्ता से जान का खतरा होने का आरोप
Tej Pratap Yadav ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि JJD के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव से उन्हें जान का खतरा है। उन्होंने दावा किया कि संतोष रेनू यादव लगातार फोन कॉल और मैसेज के जरिए उन्हें धमकियां दे रहे हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
पार्टी से निष्कासन के बाद बढ़ा विवाद
तेज प्रताप यादव के अनुसार, संतोष रेनू यादव पार्टी और उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें जनशक्ति जनता दल से निष्कासित कर दिया गया था। निष्कासन के बाद से ही कथित तौर पर धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया है।
Tej Pratap Yadav ने की गृह मंत्री से हस्तक्षेप की अपील
अपने पत्र में तेज प्रताप यादव ने गृह मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने और उन्हें उचित सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि एक जनप्रतिनिधि की सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
सचिवालय थाना में दर्ज कराई शिकायत
तेज प्रताप यादव ने इस मामले को लेकर पटना के सचिवालय थाना में भी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में संतोष रेनू यादव पर धमकी देने, मानसिक उत्पीड़न करने और उनकी सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Read more- Maiyaan Samman Yojana का पोर्टल एक साल से बंद, 10 लाख से ज्यादा आवेदन लंबित













