मैथनः मैथन क्षेत्र के डीवीसी आटिशन ब्लॉक में बुधवार की रात चोरों द्वारा चार घरों का ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया। हालांकि तीन घरों में चोरों को कुछ नही मिला, जबकि एक आवास से चोरों ने करीब तीन लाख रुपये की जेवरात की चोरी कर ली है। बताया जाता है कि सभी घरों में ताला बंद था, इसी का फायदा चोरो ने उठाया। हालांकि किसी भुक्तभोगी ने समाचार प्रेषण तक थाना में लिखित शिकायत नहीं किया है। वहीं एक आवास के भुक्तभोगी राहुल यादव गुरुवार के शाम को मैथन पहुंचे। उन्होंने ने बताया कि मैं आज शाम में आए है। जानकारी देते हुए राहुल यादव ने बताया कि वह अपने पिता के श्राद्ध कर्म में बिहार के बिहिया गए हुए थे। जहां 3 दिन पहले श्राद्ध कर्म पूरा कर आज ही मैथन लौटे हैं। लौटने के क्रम में सुबह-सुबह रास्ते में ही आसपास के लोगों ने दूरभाष पर बताया कि आवास का ताला टूटा हुआ है और चोरी हुई है। दोपहर बाद मैथन पहुंचे तो पाया कि चोरों ने घर का अलमीरा एवं बक्से का ताला तोड़कर मेरी मां का सोने की बाली, एक सोने का चैन, चांदी का कमरबंद, दो जोड़े पायल, पत्नी का दो जोड़ा सोना के बाली, अंगूठी, झुमका, मांगटीका की चोरी कर लिया है।
Read More: कोर्ट में फिर आमने-सामने आए तेजप्रताप और ऐश्वर्या, जानिए अब क्या होगा!







