Thalapathy Vijay: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय ने अपने अभिनय करियर को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। करीब 33 साल तक पर्दे पर राज करने के बाद विजय ने यह बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वे फिल्मों की दुनिया से हटकर पूरी तरह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उनके इस फैसले से जहां फैंस भावुक हैं, वहीं तमिलनाडु की राजनीति में नई हलचल भी तेज हो गई है।
Thalapathy Vijay: फिल्म जन नायकन के ऑडियो लॉन्च के दौरान किया ऐलान
विजय ने यह घोषणा मलेशिया में आयोजित अपनी आने वाली फिल्म जन नायकन के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के दौरान की। मंच से उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके अभिनय करियर की आखिरी फिल्म होगी। 51 वर्षीय विजय ने बताया कि उन्होंने पिछले साल अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम की स्थापना की थी और अब उनका पूरा फोकस जनसेवा और राजनीति पर रहेगा। उनकी पार्टी 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने की तैयारी कर रही है।

Thalapathy Vijay ने 30 से ज्यादा साल सिनेमा को दिए
फैंस को संबोधित करते हुए विजय भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि उनके लिए सबसे अहम उनके चाहने वाले हैं, जो हर फिल्म के लिए सिनेमाघरों के बाहर लाइन में खड़े होते हैं। विजय के शब्दों में, “मैंने 30 से ज्यादा साल सिनेमा को दिए हैं, अब अगले 30 साल अपने लोगों के लिए खड़ा रहना चाहता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि यही वजह है कि वे अभिनय से संन्यास ले रहे हैं।
Thalapathy Vijay: महज 10 साल की उम्र में बाल कलाकार के तौर पर सिनेमा में एंट्री
विजय का फिल्मी सफर बेहद लंबा और प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने महज 10 साल की उम्र में बाल कलाकार के तौर पर सिनेमा में कदम रखा था और 1992 में बतौर लीड एक्टर अपनी पहचान बनाई। समय के साथ वे तमिल सिनेमा के सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय सितारों में गिने जाने लगे। आलोचनाओं और उतार-चढ़ाव के बावजूद उनका स्टारडम बरकरार रहा।

पिछले एक दशक में विजय की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई की है। भले ही कुछ फिल्मों को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन दर्शकों का प्यार कभी कम नहीं हुआ। यही जुड़ाव अब राजनीति में उनकी ताकत माना जा रहा है।
More Read- New Year Alert: जल्दी करिए-कार हो गया 2 लाख तक सस्ता! 31 दिसंबर से पहले कर ले ये काम नहीं तो…
थलापति विजय का यह फैसला एक युग के अंत जैसा है, लेकिन उनके समर्थकों को उम्मीद है कि जिस समर्पण के साथ उन्होंने सिनेमा में योगदान दिया, उसी जुनून के साथ वे अब जनता की सेवा करेंगे।













