Jharkhand News: पलामू की मंईयां योजना की लाभुकों को दुर्गा पूजा के अवसर पर सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिलने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो 26 सितंबर यानी आज से मंईयां योजना की राशि सभी महिला लाभुकों के खाते में भेज दी जाएगी.
प्रत्येक लाभुकों के बैंक खाते में आएँगे ₹5,000
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर से महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि मिलनी शुरू हो जाएगी. यह राशि अगस्त और सितंबर महीने के लिए होगी. इस साल, पलामू की 3,50,993 महिलाओं के बैंक खातों में मंईयां सम्मान योजना की राशि जानी है. प्रत्येक लाभुकों के बैंक खाते में ₹5,000 ट्रांसफर किए जाएंगे.
Read more- आज से खुलेंगे रांची के सबसे बड़े पंडाल, देखिए कहां बना कौन-सा पंडाल
पलामू सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रभारी सहायक निदेशक नीरज कुमार ने इसकी पुष्टि की. दरअसल, जुलाई में, पलामू की 3,48,291 महिलाओं के खातों में मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजी गई थी. इसके बाद, आवंटन नहीं होने के कारण लाभुकों के खातों में राशि जमा नहीं हो पाई. हालांकि, नवरात्रि के दौरान, झारखंड सरकार मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को खुशखबरी दे रही है.












