Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के द्वारा सीपी सिंह को पत्र लिखने और उनको बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाए जाने की बात बोलने के बाद सीपी सिंह ने इसका करारा जवाब दिया है। सीपी सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इरफान अंसारी जी मेरी चिंता छोड़ दे। आप सिर्फ राज्य की चिंता करे।
बीजेपी ने मुझे बहुत मान-सम्मान दिया है
इरफान अंसारी के द्वारा तंज कसने पर सीपी सिंह ने कहा कि कहा कि बीजेपी ने मुझे बहुत मान-सम्मान दिया है। यदि पार्टी मुझे मान-सम्मान नहीं देती तो शायद मैं रांची विधानसभा सीट से 7-7 बार विधायक नहीं बन पाता। पार्टी ने मुझे पूरा मान सम्मान देते हुए विधानसभा अध्यक्ष से लेकर बीजेपी सरकार में मंत्री बनाया। इसके साथ ही पार्टी में मुझे सचेतक बनाया गया। आखिर और मुझे क्या ही चाहिए पार्टी से।
Read More- पाकिस्तान ने फिर उगला जहर, भारत-पाक के बीच अब युद्ध…
इरफान अंसारी ही जानते हैं कि वे मंत्री कैसे बने
उन्होंने इरफान अंसारी पर तंज कसते हुए कहा कि इरफान अंसारी ही जानते हैं कि वे मंत्री कैसे बने। यदि आलमगीर आलम जेल नहीं गए होते तो क्या वे कभी मंत्री बन पाते। सीपी सिंह ने साफ लफ्जो में कहा कि सीपी सिंह सिर्फ एक ही घाट बीजेपी का पानी पीता है। बीजेपी में मुझे काफी सम्मान मिला है।













