Dhanbad : धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी मच गई जब वन विभाग के नर्सरी परिसर में बने डोभे में एक युवती का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एक दिन पहले से लापता थी युवती
मिली जानकारी के मुताबिक युवती 10वीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही है। मृत युवती एक दिन पहले से ही लापता थी। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी खोजबीन की पर उसका कुछ पता नहीं चल पाया जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
ग्रामीणों ने देखा सबसे पहले शव
आज सुबह स्थानीय ग्रामीण बकरी चराने गए हुए थे इसी दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग के डोभा में एक युवती का शव तैरता हुआ देखा। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से पुलिस ने खून से सना हुआ कपड़ा भी बरामद किया है। परिजनों ने आशंका जताई है कि बच्ची हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।







