Bollywood news: आमिर खान की मोस्ट अवेटीड फिल्म सितारे ज़मीन पर रिलीज़ हो गई है.इस मूवी के ज़रिये आमिर खान ने तीन साल बाद परदे पर वापसी की है. बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने के बाद, कल रात सितारे ज़मीन पर मूवी की स्क्रीनिंग हुई, जहां पर बॉलीवुड के स्टार से लेके मेगा स्टार का जमावड़ा नज़र आया. आमिर खान अपने दोस्त सलमान खान और आमिर खान के साथ अपनी लेडी लव गौरी के साथ स्क्रीनिंग पर मस्ति करते नज़र आये. स्क्रीनिंग के दौरान शारुख खान और सलमान खान मूवी को सपोर्ट करते नज़र आये.
आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दिखे
साथ ही बड़े एक्टर्स विक्की कौसल और रेखा भी नज़र आये. इस पुरे स्क्रीनिंग में सबसे जयादा नोटिस करने वाली बात रही आमिर खान का अपनी लेडी लव गौरी स्प्रैट के साथ हाथ में हाथ डाले स्क्रीनिंग पर एंट्री करना. आमिर खान इस दौरान गर्लफ्रेंड गौरी के और अपने छोटे बेटे के साथ काफी फोटोज खिचाई. गौरी स्क्रीनिंग पर वाइट कलर की सारी पहने दिखी तो वहीँ, आमिर खान वाइट कलर की शेरवानी में नज़र आये. आमिर खान के सितारे ज़मीन पर की स्क्रीनिंग पर आमिर की बेटी अयारा अपने पति नुपुर शिखरे के साथ दिखी.
बहुत कम ही होता है जब शारुख खान किसी पिक्चर के स्क्रीनिंग पर नज़र आते है, पर इस बार आमिर की मूवी की स्क्रीनिंग पर अपने दोस्त को सपोर्ट करने के लिए वो भी स्क्रीनिंग पर पंहुचे हुए थे. शारुख के साथ सलमान खान भी सितारे ज़मीन पर की स्क्रीनिंग पर पंहुचे. इस दौरान तीनों खानों ने मिलके खूब हसी मजाक की और जमके तस्वीरें खिचवाई.












