कोडरमा। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत बी आर इंटरनेशनल स्कूल में अग्निशमन विभाग के बिमल चंद्र मांझी व उनके सहयोगी हेमन्त कांडूला द्वारा ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों व कर्मियों को आग से बचाव एवं आग पर काबू पाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
वहीं निदेशक ओपी राय ने अधिकारियों को मोमेंटो भेंट किया। प्रशिक्षण के क्रम में फायर ब्रिगेड आॅफिसर बिमल चंद्र मांझी ने बताया कि हम सबों के छोटी सी गलतियों के कारण आग से बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं होती है, इसलिए हमें पूरी सतर्कता के साथ कार्य करनी चाहिए, लोग अग्नि से होने वाले घटनाओं में ज्यादा पैनिक हो जाते हैं, जबकि उस समय अपने को संयमित कर आग पर काबू पाने के लिए कार्य करनी चाहिए।
कार्यक्रम में सुनील कुमार, ताबरक अंसारी, केदार साव, कमलेश कुमार, नागेंद्र सिंह, शिवम सिंह, शाहिस्ता परवीन, मनीष कुमार, बिनोद सिंह समेत सभी शिक्षक एवं कर्मी मौजूद थे।