कोडरमा। जिला मुख्यालय स्थित दूधिमाटी में आयोजित पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य नगर भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमे कोडरमा विधायक डाॅ. नीरा यादव समेत भारी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए। वहीं श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यज्ञ से वातावरण साफ, स्वच्छ और शुद्ध होता है, साथ ही लोगों में अध्यात्मिक चेतना का विकास होता है।
नगर भ्रमण में सुसज्जित वाहन में रखे भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय, गणेश और नन्दी का प्रतिमा काफी आकर्षक लग रहा था। नगर भ्रमण में शामिल श्रद्धालुओं की भीड़ भक्ति गीतों पर नाचते गाते और जयकारे लगाते विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः यज्ञस्थल पहुंच कर सम्पन्न हुआ। यज्ञ समिति के अध्यक्ष गदाधर शर्मा ने बताया कि 14 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। वहीं 15 फरवरी को भंडारे के साथ यज्ञ सम्पन्न होगा।
मौके पर सुखदेव यादव, कृष्णा प्रसाद, रामलखन दास, चुरामन साव, विनय सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह, संजीव यादव, चंदन कुमार, पवन कुमार, अनन्त ठाकुर, सौबिक दत्ता, अधिवक्ता मोतीलाल शर्मा, मनीष सिंह, सूरज यादव, अरबिंद कुमार, रंधीर शर्मा, भावेश प्रधान, ओमप्रकाश सिन्हा, मुन्ना विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।