Jharkhand News: लोहरदगा के केकरांग गांव में आज यानी गुरुवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, मृतकों की पहचान लक्ष्मण लक्ष्मण नगेसिया (47), उनकी पत्नी बिफनी नगेसिया (45), पुत्र रामविलास नगेसिया (9) के रुप हुई है. बताया जा रहा है कि, तानों घर में मौजूद थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई.
हत्या के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान घर में एक और महिला भी मौजूद थी. जिसे कमरे में बाहर से बंद कर दिया गया था. जो सुरक्षित है.
Read more- बिहार चुनाव: कांग्रेस की पटना में बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, 25 सीटों पर उम्मीदवार तय
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही किस्को SDPO वेदांत शंकर और थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. SDPO ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, हत्या के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है.
डायन-बिसाही की आशंका?
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, ग्रामीण हत्या का वजह डायन-बिसाही और अंधविश्वास को मान रहें है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल इस एंगल की पुष्टि नहीं की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Read more- झारखंड में मानसून की विदाई: 12-14 अक्टूबर तक पूरी तरह से होगी वापसी







