मरकच्चो (कोडरमा)। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मृतक खाताधारक के स्वजन डोंगोडीह गांव के मृतक ठेकनी देवी के पुत्र विनोद साव को दो लाख की राशि का चेक दिया गया। वहीं बैंक बीसी मुकेश साव ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 20 रूपये प्रतिवर्ष का इन्सुरेंश किया था, इसी योजना के तहत मृतक के माता ठेकनी देवी को तेलोडीह पंचायत भवन कैम्प में सहायक महाप्रबंधक अजित पौदार, एलडीएम निवास कुमार, मरकच्चो शाखा प्रबंधक सुशील बर्णवाल के द्वारा दो लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि इसी वर्ष डोंगोडीह गांव के विनोद साव की कर्मा पूजा के दिन रात में बिजली करंट लगने से मौत हो गयी थी। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि क्षेत्र के सभी खाताधारकों को यह बीमा अवश्य करवाना चाहिए।
उक्त बीमा में मात्र 20 रुपए सालाना प्रीमियम लगता है। असमय दुर्घटना होने पर स्वजनों को इसका लाभ मिल सकेगा, इसी दौरान बैंक बीसी मुकेश साव ने लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन ज्योति बीमा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मैं इसी प्रकार की योजना से अपने क्षेत्र में 9 लोगों को दो-दो लाख रुपया का लाभ दिला चुका हूं, लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी अपने और अपने परिवार के सभी सदस्यो को उक्त योजना से जोड़े ताकि किसी प्रकार का घटना दुर्घटना भविष्य में घटे तो परिवार वाले को मदद मिल सके। मौके पर बैंक कर्मी, स्वंय सहायता के दर्जनों लोग व खाताधारक मौजूद थे।