Dhanbad News: सिंदरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हर्ल के सिंदरी संयंत्र के पैकिंग और लोडिंग संवेदक चौधरी इंटरप्राइजेज के सुपरवाइजर जोगाराम चौधरी का बुधवार की दोपहर और गुरुवार को संध्या लगभग साढ़े छह बजे अपहरण का प्रयास किया गया।
सुपरवाइजर जोगराम ने बताया कि बुधवार की दोपहर लगभग ढाई बजे वे अपने तीन कर्मियों के साथ एच एफ सी गेस्टहाउस से निकल कर हर्ल प्लांट जा रहे थे। एच एफ सी गेस्टहाउस से निकलते ही छह सात बाइक सवार युवकों ने मेरे कैम्पर गाड़ी को घेर लिया और चालक ने चालाकी दिखाते हुए वाहन प्लांट की ओर तेज गति से ले गए। गुरुवार की शाम पुनः घटना की पुनरावृत्ति होने पर ज्योहिं चालक ने गाड़ी धीमी किया, अंधेरे में खड़े बाइक सवार आक्रमक मूड में गाली गलौज करने लगे।
Read more- सिंदरी में हर्ल प्लांट के सुपरवाइजर पर दो दिन में दो बार हमला! अपहरण की कोशिश
मेरा वाहन चालक गाड़ी को भगाते हुए सिंदरी थाना पहुंच कर हमलोगों की जान बचाया। जोगाराम ने बताया कि हमारे पास लगातार फोन आ रहा था और मुझसे मिलने के लिए कहता है। संवेदक सुपरवाइजर ने बताया कि हमें आशंका है कि बाइक सवार मारपीट अथवा अपहरण जैसी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते थे। जोगाराम ने घटना की सूचना हर्ल प्रबंधन के वरीय अधिकारियों सहित सिंदरी थाना को दे दिया है।
सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र में गाली-गलौज देने की बातें लिखी गई है। मारपीट अथवा अपहरण की शिकायत नही की गई है।
Read more- छठ पर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: रांची होकर चलेंगी दो नई स्पेशल ट्रेनें, देखिए समय







