डोमचांच (कोडरमा)। नगर स्थित श्री महेश एकेडमी में बुधवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गई। पूजा कार्यक्रम को पुरोहित नकुल पांडेय के साथ पुजारी राजा कुमार, पिं्रस कुमार एवं नवम् के छात्र-छात्राओं ने पूर्ण किया। पूजा कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रों के साथ-साथ सरस्वती माता की जय, वीणापाणि की जय, पुस्तकधारणी की जय, हंस वाहिनी की जय के जय घोष से पूरा एकेडमी परिसर गुंजायमान हुआ। तत्पश्चात् सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने गायत्री मंत्र के मंत्रोचारण के साथ हवन कार्यक्रम में भाग लिया।
मौके पर सुनील कुमार सिन्हा, रीना दाराद, मोहनलाल पांडेय, मुकुल कुमार, संजय कुमार, रौशन कुमार, प्रणव प्रखर, सौरव कुमार, सपना गुप्ता, निशा कुमारी, देवराज रोशन, श्वेता कुमारी, प्रेरणा प्रिया, कोमल गोस्वामी, शाहीन परवीन, अनिशा, खुशबू, शिवानी, कुसुम, सोनम, करीना, सचिन, अभिषेक समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।