हिरणपुर (पाकुड़ ): लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी द्वारा रविवार को अपने हिरणपुर स्थित आवास में झामुमो कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह आयोजत किया गया। इस दौरान समारोह में मुख्यरूप से सांसद विजय हांसदा, महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन उपस्थित थे। मिलन समारोह में हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा एवं गोपीकांदर प्रखंड के हज़ारो झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहें। उपस्थित कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा बीते दिनों डुमरिया में आयोजित सिदो-कान्हो मेला को झामुमो कार्यकर्ताओं ने सफल तरीके से सम्पन्न कराया है। जिसको लेकर इस मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।
इस मेले का शुभारंभ पूर्व विधायक दिवंगत साइमन मरांडी के द्वारा 50 वर्ष पूर्व किया गया था। कोविड महामारी के कारण बीते कुछ वर्ष इस मेला आयोजन नहीं किया जा सका था। परंतु इस वर्ष कार्यकर्ताओं ने इस वर्ष पूरे जोश व उमंग के साथ इस मेला को सफल बनाया है। उन्होंने कहा कि झामुमों पार्टी को बनाने में उनके पिता एवं दिवंगत विधायक साइमन मरांडी का अहम योगदान रहा है, जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। विधायक दिनेश मरांडी नें अपने कार्यकर्ताओं हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मैं अपने कार्यकर्ताओं के सूख-दुःख में मैं सदैव उनके साथ हूँ। इसके अलावे विधायक ने 2 फरवरी झामुमो स्थापना दिवस में कार्यकर्ताओं से हज़ारो की संख्या में दुमका जान अपील की। सांसद ने कहा कि इस मिलन समारोह में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक अभिनंदन, सभी दो फरवरी को दुमका अवश्य पहुँचे।
वही महेशपुर विधायक स्टेफन मरांडी ने कहा कि ईडी व केंद्र की भाजपा सरकार राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सेरेना को जानबूझकर अपमानित करने का प्रयास कर रही है। जो किसी भी हालात में बर्दास्त नही किया जाएगी। राज्य सरकार विकास कार्यो को लेकर कृत संकलिप्त है। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इशहाक अंसारी,अशोक भगत, बिकास साहा, मुसलोदिन अंसारी,सरबजीत सिंह, संजय भगत, मोतिम अंसारी, हरिफ अंसारी,जब्बार अंसारी, असजद अहमद, जावेद अंसारी आदि उपस्थित थे।