Jamshedpur : जमशेदपुर से एक सनसनीखेज मामला निकलकर सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। हालांकि मामलो को अंजाम देने से पहले ही मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
Read More-अब स्मार्टफोन में मिलेगा डीएसलआर वाला कैमरा, भारतीय बाजार में Vobel One लॉन्च
अवैध रिश्ते पर पति को थी आपत्ति
पूरा मामला परसुडीह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, इसकी जड़ें बर्मामाइंस थाना कांड संख्या 147/25 से जुड़ी हुई हैं। पुलिस की माने तो जावेद नामक युवक अपनी पत्नी हीना के अवैध रिश्ते पर आपत्ति जताता था। इसी तनाव के कारण उनके बीच लगातार विवाद होते रहे और इसी ने हीना को हद पार करने पर मजबूर कर दिया।
Read More-ग्रैंड फिनाले से पहले विवादों में घिरी मिस यूनिवर्स, तीन जजों ने छोड़ा पैनल
गिरफ्तार अपराधियों का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास
20 नवंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खासमहल के मुरूम मैदान में कुछ लोग आपराधिक योजना बना रहे हैं। जानकारी पक्की लगते ही एक विशेष टीम ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों-बिट्टू, मो. शाहबाज उर्फ भोंदु और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया। तीनों अपराधी हीना के इशारे पर वारदात की तैयारी में जुटे थे।
Read More-रांची में बड़ा खुलासा, ओरमांझी में घर से भारी मात्रा में विस्फोटक का जखीरा बरामद
पुलिसन ने तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से दो पिस्टल, दो मैगजीन और मोबाइल फोन बरामद किए गए। सिटी एसपी के अनुसार, भोंदु का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई फायरिंग व मारपीट मामलों में नामजद है। फिलहाल हीना समेत अन्य आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।








