देवघर, झारखंड: देवघर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एमबीबीएस सत्र 2023 के छात्र ध्रुव कुमार पांच मंजिला हॉस्टल से नीचे गिर गए. 24 वर्षीय ध्रुव, जो मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के निवासी हैं, इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और फिलहाल एम्स के इमरजेंसी ब्लॉक में उनका इलाज चल रहा है.
तबियत ख़राब होने से छोड़ी थी क्लास
सूत्रों के अनुसार, ध्रुव ने दिन में तबीयत खराब होने की बात कहकर क्लास छोड़ दी थी और हॉस्टल में आराम करने चले गए थे. रात करीब 8 बजे वह अपने कमरे (जो पांचवीं मंजिल पर स्थित है) से नीचे गिर पड़े. घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्ण के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. हॉस्टल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है.
ICU में भर्ती है छात्र
एम्स प्रबंधन ने छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. एम्स के निदेशक डॉ. सौरव वार्ष्णेय ने आईसीयू में जाकर ध्रुव की स्थिति का जायजा लिया. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, ध्रुव फिलहाल होश में हैं और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.







