Dhanbad News: धनबाद में कोयलांचल के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। घर में अचानक लगी आग ने सो रहे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में एक वृद्ध महिला और 18 वर्षीय युवक (नानी-नाती) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गृहस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात के समय घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई, जिसने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि भीतर मौजूद लोगों को संभलने या बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
घर से उठती तेज लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुँची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस भीषण अग्निकांड में नानी और उनके 18 वर्षीय नाती की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, गृहस्वामी कुंदन गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर सरायढेला थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है












