Indian Railway Update: रेल से यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए 26 दिसंबर 2025 से बड़ा बदलाव लागू हो गया है। रेल मंत्रालय ने ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है। नई दरें आज से प्रभावी हो चुकी हैं, जिससे अब ट्रेन का सफर पहले के मुकाबले थोड़ा महंगा हो गया है।
Indian Railway Update: 215 किमी तक साधारण यात्रियों को राहत
रेल मंत्रालय ने साफ किया है कि उपनगरीय सेवाओं और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ताकि रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव न पड़े।
साधारण नॉन-एसी ट्रेनों में सेकेंड क्लास यात्रियों के लिए 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराया पहले जैसा ही रहेगा।
हालांकि, दूरी बढ़ने के साथ किराए में मामूली बढ़ोतरी लागू की गई है:
- 216 से 750 किमी: 5 रुपये की बढ़ोतरी
- 751 से 1250 किमी: 10 रुपये
- 1251 से 1750 किमी: 15 रुपये
- 1751 से 2250 किमी: 20 रुपये अतिरिक्त
मेल-एक्सप्रेस और एसी यात्रियों पर ज्यादा असर
नॉन-सबअर्बन यात्राओं में स्लीपर और फर्स्ट क्लास के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की समान बढ़ोतरी की गई है।
वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर, एसी चेयर कार, एसी-3 टियर, एसी-2 टियर और एसी फर्स्ट क्लास सहित सभी श्रेणियों के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।
इसका असर यह होगा कि अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की नॉन-एसी मेल या एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करता है, तो उसे अब लगभग 10 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।
Indian Railway Update: प्रमुख ट्रेनों पर भी लागू होगा नया किराया
नई किराया व्यवस्था राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, दुरंतो, गरीब रथ, अमृत भारत, हमसफर समेत भारतीय रेलवे की सभी प्रमुख ट्रेनों पर लागू होगी।
हालांकि यात्रियों को राहत देते हुए यह स्पष्ट किया गया है कि 26 दिसंबर 2025 से पहले बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा, भले ही यात्रा की तारीख इसके बाद की ही क्यों न हो।
Read more- Maiyaan Samman Yojana का पोर्टल एक साल से बंद, 10 लाख से ज्यादा आवेदन लंबित













