डोमचांच (कोडरमा)। नगर पंचायत स्थित मंजुला शर्मा मेमोरियल प्लस टू अकादमी में शुक्रवार को स्वर्गीय मंजुला शर्मा की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक रजनीश शर्मा, श्रीनिवास शर्मा, प्रशासक रामप्रवेश पांडेय, प्राचार्य शिव कुमार साव द्वारा मंजुला शर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके शिक्षा के योगदानों को याद किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें गायत्री परिवार की शीला बर्णवाल के नेतृत्व में हवन और भजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं निवास शर्मा ने मंजुला शर्मा के जीवन और उनके कार्यों को विस्तार से याद किया। उन्होंने कहा कि वे शिक्षा जगत की एक अनुशासनप्रिय और समर्पित शिक्षिका थीं, जिन्होंने अपने शैक्षणिक जीवन में समय की पाबंदी और कर्तव्यनिष्ठा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
वहीं निदेशक रजनीश शर्मा ने कहा कि मेरी पहली गुरु मेरी मां स्व. मंजुला शर्मा रही हैं। आज भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं, परंतु उनके विचार आज भी हमारे बीच जिंदा हैं। शिक्षा के माध्यम से समाज में बदलाव लाने की हमेशा से उनकी कोशिश रही।
वहीं विद्यालय परिवार की ओर से श्रद्धांजलि सभा के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने भजन, कविता पाठ और नृत्य के माध्यम से मंजुला शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर स्व. मंजुला शर्मा की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर अभिषेक कुमार, शिव कुमार साव, राकेश रोशन, राजन कुमार, अलख कुमार सिंह, प्रीति कुमारी चैधरी, रीता कुमारी, अमिता सिंह, मधु कुमारी, रिया सिंह, कुमुदनी लकड़ा, आरची कुमारी, एहसान अली, सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं समेत कई लोग मौजूद थे।






