संवाददाता बरही।
बरही में स्थित 203 कोबरा वाहिनी मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की धूम रही। इस अवसर पर शुक्रवार से जारी शनिवार देर संध्या तक दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यालय परिसर में निवासरत बल के कर्मियों के परिजनों ने पुरे उत्साह के साथ भाग लिए।जिसका शुभारंभ साइकिल रैली के साथ किया गया। जिसे 203 कोबरा के क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा अनुपमा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की। इस रैली में कैंप परिसर में निवासरत सभी महिलाएं और बालिकाओं ने चढ़ – बढ़कर भाग लिया।
दो दिवसीय कार्यक्रम के अवसर पर सविता कुमारी पत्नी कैलाश साम्भाजी गंगावाने (द्वितीय कमान अधिकारी), नीतू कुमारी पत्नी विक्रांत कुमार (उप कमांडेंट), रीना कुमारी पत्नी प्रवीण कुमार (उप कमांडेंट) समेत कैंप परिसर में रहने वाले अन्य महिला सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान दिए। क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा अनुपमा सिंह ने महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक क्षेत्र में जागरुक होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। हुआ विविध खेलकूद आयोजित : दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली के अलावे रंगोली, कुकिंग, 1.6 किमी की दौड़ व वाक, क्रिकेट मैच, खो -खो व रस्सा -कस्सी आदि कई प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने चार बढ़कर भाग लिया।
वहीं बल के महिला चिकित्सा अधिकारी डा. उपासना सिंह के द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां साझा की। मौके पर बटालियन के क्षेत्राधिकार में निवासरत शहीद सिपाही शशीचंद्र कुमार शर्मा की माता जी को भी क्षेत्रीय कावा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं शनिवार शाम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन एवं सफल प्रतिभागियों एवं सफल टीम के बीच पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया। बताया गया कि इस वर्ष की थीम लैंगिक समानता के लिए कार्रवाई में तेजी लाना है, जिसको शत प्रतिशत पूर्णता प्रदान करने में 203 कोबरा वाहिनी हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा।