राजगढ़। राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से माइक्रोसॉफ्ट अजूरे नाम से क्लाउड कंप्यूटिंग पर एक कोर्स शुरू किया जा रहा है । कंप्यूटर से संबंधित पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष में पढ़ने वाली महिला उम्मीदवार बीई, बीटेक, एमटेक, बीसीए, एमसीए, डीसीए, पीजीडीसीए, बीएससी (कंप्यूटर विज्ञान) पाठ्यक्रम के लिए पात्र हैं।
इस क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स को लेकर महात्मा गांधी नेशनल फेलो मयंक साहू की ओर से बताया गया है कि महिला उम्मीदवारों को 240 घंटे (3 से 4 माह) में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें आईटी कंपनीज (पेन इंडिया) में प्लेसमेंट प्रदान किया जाएगा। वे गूगल फॉर्म लिंक https://docs.google.com/spreadsheets/d/18mXYOZ87_7FnpKi_n4SkcvvckK3nczREnF7Wv_yKzd8/edit#gid=1910260562 के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना नाम, संस्थान का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पाठ्यक्रम, अंतिम वर्ष का परीक्षा माह, गांव और ब्लॉक व्हाट्सएप कर सकते हैं।
इसके साथ ही कहीं कोई परेशानी आने पर या अपनी सुविधानुसार महात्मा गांधी नेशनल फेलो मयंक साहू से ईमेल mgnf21.mayank@iima.ac.in पर अपनी फॉर्म संबंधी जानकारी भी साझा कर सकती हैं । आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है।