Sports News: IPL 2026 में इस बार रांची के दो युवा क्रिकेटरों को बड़ा मंच मिला है। बता दें, झारखंड की राजधानी रांची के दो युवा क्रिकेटरों ने IPL 2026 नीलामी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को Rajasthan Royals ने 90 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया है, जबकि साईं धुर्वा क्रिकेट एकेडमी के लेग स्पिनर अमित कुमार को Sunrisers Hyderabad ने 30 लाख रुपये में खरीद कर अपने टीम में शामिल किया है।
IPL 2026 नीलामी में 90 लाख रुपये में Rajasthan Royals ने खरीदा
सुशांत मिश्रा की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी। नीलामी के दौरान Kolkata knight riders और Rajasthan Royals के बीच उन्हें लेकर कड़ा Competition देखने को मिली, जिसमें अंततः Rajasthan Royals ने 90 लाख रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। गौरतलब है कि पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस ने सुशांत को 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, हालांकि इस बार फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
सुशांत मिश्रा कौन है?
सुशांत झारखंड के रांची के रहनेवाले है। एक साधारण परिवार से आने वाले सुशांत ने कम संसाधनों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत और अनुशासन के दम पर यह कर दिखाया है। वे भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सुशांत मिश्रा का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है।
सुशांत के पिता समीर मिश्रा ने उम्मीद जताई कि उनका बेटा आने वाले समय में अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में भी जगह बनाएगा। फिलहाल सुशांत घरेलू क्रिकेट में शानदार लय में नजर आ रहे हैं।
अमित कुमार की कहानी भी प्रेरणादायक
वहीं दूसरी ओर, रांची के साईं धुर्वा क्रिकेट एकेडमी से निकले लेग स्पिनर अमित कुमार की कहानी भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मूल रूप से अमित बिहार के सासाराम के रहने वाले है। वह एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता किसान हैं और भाई होमगार्ड में कार्यरत हैं। अमित ने बहुत ही छोटी उम्र से क्रिकेट का अभ्यास शुरू कर दिया था और कठिन परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य से उन्होनें कभी समझौता नहीं किया।
अमित कुमार ने अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। अंडर-23 राज्य प्रतियोगिता में वे देशभर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सातवें स्थान पर रहे थे। वर्तमान में वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड टीम की ओर से खेल रहे हैं, जहां टीम ने फाइनल में जगह बनाई है और इसमें अमित की भूमिका अहम मानी जा रही है।
IPL 2026 में सुशांत मिश्रा और अमित कुमार का चयन न सिर्फ रांची बल्कि पूरे झारखंड के क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
Read more- धनबाद माफिया प्रिंस खान का आतंक, चतरा के नेता को जान से मारने की धमकी













