सिंदरी: जैक इंटर की ग्यारहवीं की परीक्षा पास करने की खुशी में भौंरा के तीन छात्र प्रमीत सिंह, सुमित कुंभकार और दिवस कुंभकार कांड्रा के अपने दो मित्रों शिवम मल्लिक और राहुल मल्लिक के साथ दामोदर नदी के मोहलबनी घाट पर रविवार को दोपहर एक बजे स्नान करने गए थे। स्नान करने के दौरान कांड्रा का शिवम मल्लिक और राहुल मल्लिक पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने राहुल मल्लिक का शव निकाल लिया है। शिवम मल्लिक की खोज की जा रही है। पाँचों दोस्तो में एक प्रमीत सिंह ने पीड़ा बताई। मृतक राहुल मल्लिक भोजूडीह के रेलवे कर्मचारी दयानंद मल्लिक का पुत्र है। जबकि शिवम मल्लिक दयानंद मल्लिक का भतीजा है और दोनों कांड्रा के चुकरीपाड़ा मल्लिक टोला में रहते हैं।
Read More: तेजप्रताप का सियासी तीर: ‘जयचंद’ वाले बयान से मचा बिहार की राजनीति में भूचाल
स्नान करने के दौरान हुआ हादसा
दामोदर नदी के मोहलबनी घाट पर स्नान करने के दौरान डुबे कांड्रा के युवक शिवम मल्लिक की खोज के लिए सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन से अनुरोध किया है कि वे एन डी आर एफ की टीम को मोहलबनी भेजें। जिससे पानी में डुबे दूसरे छात्र शिवम मल्लिक को निकाला जा सके। सिंदरी विधायक ने बताया कि उपायुक्त धनबाद ने इस संबंध में तत्काल पहल करने का आश्वासन दिया है।
Read More: कॉमर्स में रांची टॉपर बनी आदिवासी बेटी, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया सम्मानित







