Ranchi : राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव में बंगाली डॉक्टर की गला रेतकर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी वारिस अंसारी को गिरफ्तार किया है। वारिस ने कफ सिरप नहीं देने के कारण डॉक्टर की हत्या कर दी थी।
उधारी मांगने पर कर दी हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी वारिस डॉक्टर स्वपन दास के पास अक्सर नशे के लिए कफ सिरप लेने आता था। इस दौरान वह कई बार उधारी करके चला जाता था। कल सुबह भी वह कफ सिरप लेने के लिए आया था इसी दौरान डॉक्टर ने उससे उधारी की मांग कर दी।
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वारिस ने बाद में उधारी देने की बात कही पर डॉक्टर नहीं माना। इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। जिसके बाद आवेश में आकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी।
इसी दौरान शोरगुल सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों को देखकर उसके दोस्त भाग गए पर वारिस पकड़ा गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मामले में अन्य आरोपियों की तलाशी जारी है।







