Ranchi: झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन का इलाज इस समय दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में जारी है। उनकी गंभीर तबीयत को लेकर पूरे राज्य में चिंता का माहौल है। इसी बीच, उनके पैतृक गांव पूर्वी सिंहभूम के घोड़ाबांधा में ग्रामीणों ने पारंपरिक संताल रीति-रिवाजों के अनुसार विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया।
read more: Breaking News: रांची में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
प्रतिदिन प्रार्थना करते रहेंगे ग्रामीण
गांव के जाहेरथान में आयोजित इस पूजा में ग्रामीणों ने मारंग बुरु, जाहेर आयो, लिटा गोंसाई और मोड़े को तुरुय से मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि रामदास सोरेन पूर्व में गांव के माझी बाबा और नायके की भूमिका निभा चुके हैं, जिससे गांव से उनका गहरा भावनात्मक रिश्ता है। पूरे गांव में एकजुटता और भावना से भरा वातावरण देखने को मिला। युवा हों या बुजुर्ग, सभी ने सामूहिक रूप से पारंपरिक तरीके से मंत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मंत्री पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते, वे प्रतिदिन प्रार्थना करते रहेंगे।
तमाम लोग बनाए हुए है नजर
इधर दिल्ली में मंत्री रामदास सोरेन के साथ उनके परिजन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी लगातार मौजूद हैं और उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं।








