National News: भारत की स्टार पहलवान और हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने एक बार फिर कुश्ती में वापसी का बड़ा फैसला लिया है। विनेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वे 2028 LA Olympics (LA28) में हिस्सा लेने की तैयारी कर रही हैं।
“मैं अब भी मुकाबला करना चाहती हूं” – विनेश फोगाट
अपने लंबे और भावनात्मक पोस्ट में विनेश ने लिखा कि पेरिस ओलिंपिक के बाद वे मानसिक और भावनात्मक रूप से बेहद थक चुकी थीं। उन्हें अपने सफर, उतार-चढ़ाव और अनुभवों को समझने के लिए कुछ समय चाहिए था। लेकिन इसी दौरान उन्हें एहसास हुआ कि उनके भीतर की “आग” अभी भी खत्म नहीं हुई है।
उन्होंने लिखा कि, “मुझे अब भी यह खेल पसंद है। मैं अब भी मुकाबला करना चाहती हूं। सालों बाद मैंने खुद को सांस लेने दिया और महसूस किया कि मेरा एक हिस्सा हमेशा मैट पर ही रहता है।”
“इस बार मैं अकेली नहीं हूं”
विनेश ने बताया कि 2028 LA Olympics की राह में उनके साथ उनका बेटा भी होगा। “इस बार मैं अकेली नहीं चल रही हूं। मेरा बेटा मेरी टीम और मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा बनकर मेरे साथ होगा।”
पेरिस ओलिंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन, पर दर्दनाक Disqualification
2024 पेरिस ओलिंपिक में विनेश फोगाट गोल्ड जीतने की प्रबल दावेदार थीं। वे ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं। उन्होंने 50 किलोग्राम वर्ग में जापान, यूक्रेन और क्यूबा की शीर्ष रेसलर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। लेकिन फाइनल से कुछ घंटे पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया और ओलिंपिक नियमों के तहत उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। बाद में उनकी जगह क्यूबा की पहलवान लोपेजी ने फाइनल खेला। इस झटके के 17 घंटे बाद विनेश ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखकर कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
तीसरा ओलिंपिक और अब वापसी का नया सफर
-
रियो 2016: चोट के चलते बाहर
-
टोक्यो 2020: क्वार्टर फाइनल में हार
-
पेरिस 2024: फाइनल तक अपराजित पर वजन अधिक होने पर डिसक्वालिफाई
पेरिस में एक भी मुकाबला ना हारने वाली विनेश अब चार साल बाद LA28 में वापसी की तैयारी कर रही हैं। उनकी इस वापसी को भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ी उम्मीद माना जा रहा है।













