डोमचांच (कोडरमा)। बैजनाथ प्रसाद स्नेही काॅलेज ऑफ एजुकेशन डोमचांच में मंगलवार को स्वीप कोडरमा के बैनर तले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने का शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम में बी.एड. एवं डी.एल.एड. प्रक्षिक्षुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शपथ ग्रहण के बाद महाविद्यालय के सचिव हिमांशु कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर शहीद चैक, ढाब रोड़, काली मंडा होते हुए पुनः महाविद्यालय पहुंचा। रैली में डी.एल.एड. की प्रशिक्षु गायत्री कुमारी, नीलम कुमारी, सविता कुमारी, तनुजा कुमारी, सुमित्रा कुमारी, मधु कुमारी, सौरभ कुमार एवं बी.एड. के प्रशिक्षु अर्पित कुमार, दीपक कुमार, अनामिका वर्मा, रौशन, नेहा, रेहाना, रेशमी कुमारी, मयंक कुमार पाण्डेय आदि ने काफ़ी उत्साह से भाग लिया।
मौके पर प्राचार्य, शिक्षक प्रो. हरीश कुमार नीरज, प्रो. विनोद कुमार अवस्थी, प्रियंका कुमारी एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी विनय, सिकंदर, सुधांशु, सूरज, आकृति समेत सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।