KhabarMantra: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में जगह बना ली है और इस शानदार जीत के बाद टीम के प्रशंसक जश्न में डूबे हुए हैं. यह चौथी बार है जब RCB ने खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है, लेकिन अब तक एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है.
क्वालिफायर-1 में RCB ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से करारी मात दी और 2016 के बाद पहली बार फाइनल का टिकट कटाया. मुकाबले में RCB के सितारे पूरी तरह चमकते नजर आए. जैसे ही जीत दर्ज हुई, विराट कोहली, रजत पाटीदार, क्रुणाल पंड्या समेत पूरी टीम ने डगआउट में जश्न मनाया.
Read more: Ee Saala Cup Namde के लगे नारे, 9 साल बाद RCB ने IPL फाइनल में बनाई जगह
अतरंगी पोस्टर हुआ वायरल
वहीं मैच के दौरान एक महिला फैन ने ऐसा पोस्टर दिखाया कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. उसमें लिखा था – “अगर RCB ट्रॉफी नहीं जीतती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी!” यह पोस्टर कैमरामैन ने कैद कर लीया और सोशल मीडिया पर इसका तूफान बन गया.
सुयश शर्मा ने रच दिया कमाल
RCB के युवा स्पिनर सुयश शर्मा ने पंजाब किंग्स की कमर तोड़ दी. उन्होंने सिर्फ तीन ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट झटके. मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह और मुशीर खान उनके शिकार बने. सुयश की गूगली और वैरिएशन ने पंजाब के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।
पंजाब की पारी का बुरा हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम महज 101 रन पर ढेर हो गई. आक्रामक रणनीति उन्हें भारी पड़ी और महज 14.1 ओवर में पूरी टीम पवेलियन लौट गई.
Read more: Punjab के श्री मुक्तसर साहिब में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 4 की मौत, 25 घायल
शानदार बल्लेबाज़ी से आसान जीत
जवाब में आरसीबी ने आत्मविश्वास से भरी शुरुआत की. विराट कोहली ने कुछ बेहतरीन चौके लगाए, हालांकि वे जल्दी आउट हो गए। लेकिन फिल सॉल्ट ने एकतरफा अंदाज़ में खेल खत्म किया। उन्होंने नाबाद 54 रन की पारी खेली और RCB को मात्र 10 ओवर में जीत दिला दी. अब RCB 3 जून को अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला खेलेगी, जहां उसकी निगाहें अपने पहले IPL खिताब पर टिकी होंगी. क्या इस बार टूटेगा आरसीबी का सूखा












