Jharkhand News: बहरागोड़ा के भुतिया पंचायत अंतर्गत रोटेबांध गांव के पास आठ जंगली हाथियों का झुंड को देखा गया. जिसके बाद ग्रामिणों में डर का माहौल है. इस पर ग्रामिणों ने बताया कि, हाथियों के झुंड को खेतों और जंगल के किनारों में मंडराते देखा गया, जिसके बाद खेतों में काम कर रहे किसान जान बचाकर वहां से भाग निकले.
Read more- बिहार चुनाव के लिए ओवैसी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची!
इसकी सूचना ग्रामिणों ने वन विभाग दी, वहीं वन विभाग सूचना मिलते ही हरकत में आया और मौके पर पहुंच हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर भगाने के प्रयास में जुट गया. साथ ही, हाथियों को मूवमेंट को लेकर अलर्ट मोड पर है. वन विभाग के आधिकारियों ने कहा कि, यह झुंड गांव के नजदीक आने से फसल को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
वन विभाग ने ग्रामिणों से अपील की है कि, हाथियों के करीब न जाएं, फिलहाल लकड़ी या मशरूम इकट्ठा करने के लिए जंगलों की ओर न जाएं, और खतरा महसूस होने पर तुरंत वन विभाग से संपर्क करें.
Read more- झारखंड बार काउंसिल की बड़ी बैठक आज, चुनाव और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर होगा मंथन












