Ranchi News: रांची में कल Women’s Hockey India League (WHIL) 2025-26 के सीजन-2 का फाइनल मुकाबला खेला गया। जहां, शूटआउट में बंगाल को 3-2 से हराकर एसजी पाइपर्स दिल्ली चैंपियन बन गई। तय समय तक दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। जिसके बाद शूटआउट में दिल्ली की गोलकीपर ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई।
Women’s Hockey India League Final
पहले क्वार्टर में मिडफील्ड में कड़ी टक्कर देखने को मिली। SG Pipers ने कई बार गोल करने के मौके बनाए, लेकिन shrachi bengal की गोलकीपर जेनिफर रिजो ने शानदार बचाव किया।
दूसरे क्वार्टर के 16वें मिनट में shrachi bengal tigers ने बढ़त बना ली। सुषिला चानू के सटीक पास पर वलरेमसियामी ने शानदार कंट्रोल के बाद गोल दागा। हाफ टाइम तक बंगाल 1-0 से आगे रही।
Read more- Jharkhand Weather: झारखंड में ठंड का कहर जारी, मैक्लुस्कीगंज में 20 साल का रिकॉर्ड टूटा
शूटआउट तक पहुंचा मैच
तीसरे क्वार्टर में भी बंगाल ने अपना दबदबा बरकरार रखा, लेकिन SG Pipers की गोलकीपर क्रिस्टीना कोलेटिनी ने लगातार बेहतरीन बचाव कर टीम को मैच में बनाए रखा।
चौथे क्वार्टर के 53वें मिनट में प्रीति दुबे के बैंकहैंड शॉट ने गोलकीपर के स्टिक से डिफ्लेक्ट होकर नेट का रास्ता पकड़ा और मुकाबला 1-1 से बराबर हो गया। इसके बाद दोनों टीमो में से एक भी टीम गोल नहीं कर सकी और मैच शूटआउट तक पहुंच गया।
शूटआउट में गोलकीपर अंसारी सोलंकी बनीं हीरो
शूटआउट में SG Pipers की कप्तान नवनीत कौर, जुआना कास्टेलारी और लोलारिएरा ने गोल किए। वहीं दिल्ली की गोलकीपर अंसारी सोलंकी ने तीन महत्वपूर्ण बचाव करते हुए एक पेनल्टी स्ट्रोक भी रोका और टीम को शानदार जीत दिलाई।
Women’s Hockey India League Final: विजेता टीम को मिला 1.5 करोड़
बता दें, चैंपियन टीम SG Pipers को 1.5 करोड़ नगद इनाम के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं, उपविजेता shrachi bengal tigers को 1 करोड़ दिया गया, इसके साथ ही तीसरे स्थान पर रही ranchi royals को 50 लाक रुपए मिले।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष दातो तैयब इकराम, आईएएस अधिकारी रवि कुमार, हॉकी इंडिया अध्यक्ष दिलीप सिंह, महासचिव भोला नाथ सिंह और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी असुंता लकड़ा मौजूद रहें।
आज से शुरु होगा पुरुष हॉकी इंडिया लीग
मालूम हो कि, महिला हॉकी लीग के समापन के बाद रविवार यानी आज से पुरुष हॉकी इंडिया लीग के दूसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है। बता दें, यह भी मुकाबला रांची में ही खेला जाएगा। जहां पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे।
- पहला मैच- Tamil Nadu Dragons VS Vedanta Kalinga Lancers (शाम 5 बजे)
- दूसरा मैच- Ranchi Royals VS Shrachi Bengal Tigers (शाम 7:30 बजे)













