हजारीबाग: पदमा प्रखंड अंतर्गत आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पदमा एवं रोमी पंचायत भवन के सभागार जेएसपीएल के महिला दिदिओ द्वारा महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पदमा भवन में पदमा पंचायत मुखिया अनिल कुमार मेहता व उप मुखिया अजय कुमार मेहता के द्वारा दीप प्रज्वलित का उद्घाटन किया गया । वहीं रोमी पंचायत भवन में पदमा प्रमुख वीणा देवी, पंचायत की मुखिया गुड़िया मेहता कांग्रेस नेत्री पूनम यादव, जेएसपीएल के बी पी एम दीपक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महिला दिवस की शुभारंभ की गई।
कार्यक्रम मे जेएसपीएल के महिला दीदिइयो को जागरुक करते हुए, सरकार की योजनाओं को जानकारी देते हुए हुए महिलाएं आत्मनिर्भर कैसे बने इस पर विस्तार से चर्चा की गई। पदमा मुखिया अनिल कुमार मेहता ने महिला दिवस के अवसर पर अपनी मां को सम्मान देने, महिलाओं को अपने पैर पर खड़े होने की बात कही, उन्होंने पदमा पंचायत में महिला दिदियो को स्वरोजगार करने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में महिला दीदी के द्वारा होली भी खेली गई।
कार्यक्रम को संपन्न कराने में पदमा पंचायत सचिव सुबोध कुमार, पंचयत समिति सदस्य रेखा देवी, रोमीपंचायत सचिव प्रीति कुमारी, संकुल समन्वयक विनोद कुमार, मुन्ना कुमार, वार्ड सदस्य धर्मेंद्र पांडे, बच्चन राम ,जगन्नाथ पासवान, मुख्य प्रतिनिधि सुनील मेहता, समाजसेवी जितेंद्र राणा ,पदमा जेएसपीएल संकुल के अध्यक्ष अनीता शर्मा,सचिव आशा देवी, कोषाध्यक्ष नीतू देवी , रोमी संकुल की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी सचिव समीना खातून, कोषाध्यक्ष सुनीता देवी , रूबी देवी, बबीता देवी अर्पणा सिन्हा,सरस्वती देवी इत्यादि सैकड़ो महिलाओं ने योगदान रहा।