WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गोड्डा। जिला मुख्यालय के हटिया चौक के पास होटल स्काई ब्लू में रविवार रात ठहरे एक युवक ने फांसी लगा ली। घटना का पता वक्त लगा जब सोमवार सुबह सर्विस ब्वॉय ने ठहरे युवक के रूम में बार-बार आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला।
युवक की शिनाख्त बाघमारा निवासी मधुसूदन कुमार मंडल के रूप में हुई। वह रविवार रात तकरीबन 10:30 बजे इस होटल में कमरा नंबर 406 में रुका था। घटना घटित होने के बाद होटल संचालकों ने मामले की सूचना स्थानीय टाउन थाना पुलिस को दी है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई।