Dhanbad News: धनबाद में बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र के भूतगड़िया गांव में रविवार देर रात चाकू से वार कर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम गणेश भुइया है, जो चांदमारी का रहने वाला था और इन दिनों ससुराल भूतगड़िया में रह रहा था।
जानकारी के अनुसार, किसी आपसी विवाद के दौरान जामाडोबा निवासी प्रिंस कुमार ने गणेश पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से गणेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और रात करीब ढाई बजे तक माहौल तनावपूर्ण रहा।
Read more- भारत बना एशिया कप चैंपियन, पर ट्रॉफी क्यों ठुकराई? PM बोलें- “मैदान में भी…”
सूचना पाकर बोर्रागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस बीच ग्रामीणों ने आरोपी प्रिंस को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, भीड़ ने उसकी पिटाई भी कर दी, जिससे वह घायल हो गया और उसे शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतक के ममेरे भाई चंदन भुइया ने बताया कि गणेश लगभग एक साल से ससुराल में रहकर काम करता था। रविवार रात खाना खाने के बाद वह टहलने निकला था, तभी यह घटना हुई। परिजनों का आरोप है कि विवाद के दौरान योजनाबद्ध तरीके से गणेश की हत्या की गई है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा गया है
Read more- दिल्ली भाजपा को मिलेगा नया मुख्यालय, प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे उद्घाटन







