Jharkhand: झारखंड में मेडिकल की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है।अब झारखंड के दो कॉलेजों में एमबीबीएस की 100 सीटें बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया गया है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग यानी नेशनल मेडिकल कमिशन-एनएमसी की ओर से देशभर के मेडिकल कॉलेजों के लिए नई एमबीबीएस सीट मैट्रिक्स जारी होने के साथ ही, झारखंड को बड़ी सौगात मिली है।
इन कॉलेजों में बढ़ाई गई सीटें
झारखंड के दो प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में 100 सीटें बढ़ाने की मंजूरी मिली है। एमबीबीएस सीटों में बढोत्तकरी होनेवाले मेडिकल कॉलेजों में मुख्य रूप से एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर जो एक सरकारी कॉलेज है और मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर जो कि एक प्राइवेट कॉलेज है,इनका नाम शामिल है।
नीट यूजी काउंसिलिंग की प्रक्रिया पर पड़ेगा असर
इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या 100 हो गई है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य विभाग) अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को दी। बता दें एनएमसी की नई सीट मैट्रिक्स सत्र 2025-26 से ही प्रभावी होगा। इसका सीधा असर नीट यूजी काउंसिलिंग प्रक्रिया पर पड़ेगा। अधिक सीट होने से अधिक छात्रों को सीट आवंटित की जाएगी।












