Jharkhand News: धनबाद में जिला पुलिस ने अवर निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिया है। कुल 155 पुलिस पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। सूची में थाना प्रभारी से लेकर ओपी और मॉनिटरिंग सेल तक के अधिकारी शामिल हैं।
धनबाद थाना, बरवाअड्डा, निरसा, जोरापोखर और झरिया समेत लगभग हर बड़े थाने में बदलाव किए गए हैं। कुछ अधिकारियों को महिला थाना, साइबर थाना, पीटीसी और पुलिस केंद्र धनबाद में पदस्थापित किया गया है। वहीं, कई अधिकारियों को सेवानिवृत्ति की तिथि तक पुलिस केंद्र में ही जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस बड़े फेरबदल का मकसद जिले की कानून व्यवस्था को और मजबूत करना और फील्ड लेवल पर कामकाज को दुरुस्त करना है।







