Desk : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को देश के 21 सांसदों ने चिट्ठी लिखी है। सांसदो ने राष्ट्रपति को पत्र में भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते सुधारने की अपील की है। 8 अक्टूबर को सांसद सांसद डेबोरा रॉस और रो खन्ना की अगुवाई में ट्रंप को यह पत्र भेजा गया है। सांसदो का कहना है कि 50% टैरिफ से दोनों देशों की दोस्ती और अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है।
Read More-वीवो का 200MP कैमरे वाला ये फोन नहीं लिया तो पछताओगे, कीमत मात्र इतनी…
टैरिफ के कारण चीन रुस के करीब ना हो जाए
सांसदो ने पत्र में कहा कि 50% टैरिफ से अमेरिकी कंपनियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। सिर्फ यहीं नहीं उपभोक्ताओं को उत्पाद भी बहुत महंगे मिलेंगे। सांसदो ने कहा कि यदि भारत के खिलाफ यही नीति रही तो वो दिन दूर नहीं जब चीन रुस के करीब चला जाएगा
पत्र में लिखा था कि भारत हमेशा से अमेरिका का एक रणनीतिक और व्यापारिक साझेदार रहा है। भारत से हमारे रिश्ते शुरुआत से ही अच्छे रहे हैं। भारत से अमेरिका दवाइयां, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, जेम्स-ज्वेलरी जैसे कई उत्पादों का निर्यात करता है। भारतीय निवेश के कारण अमेरिका में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।
Read More-विश्वासघाती हेमंत सरकार, छात्रों के भविष्य के साथ कर रही खिलवाड़-परीक्षा रद्द पर भड़के बाबूलाल मरांडी
₹5.4 लाख करोड़ के निर्यात पर सीधा असर पड़ सकता है
ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट की माने तो 50% टैरिफ से भारत के करीब ₹5.4 लाख करोड़ के निर्यात पर सीधा असर पड़ सकता है, इससे अमेरिकी बाजार में भारतीय वस्तुओं की मांग 70% तक घटने की आशंका है। उन्होंने ट्रम्प से आग्रह किया कि व्यापार को राजनीति से अलग रखते हुए भारत से रिश्तों को और मजबूत बनाया जाए।












