Jharkhand News: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा चलाए गए ऑपरेशन “NARCOS” के तहत कोडरमा रेलवे स्टेशन पर 24 अगस्त 2025 को एक बड़ी कार्रवाई की गई। गंगा दामोदर एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक यात्री के पास से कुल 22.32 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹3,34,800 बताई जा रही है।
प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोडरमा के निर्देश पर RPF की एक टीम गठित की गई, जिसमें उप निरीक्षक सुशील कुमार, सहायक उप निरीक्षक वशिष्ठ नारायण सिंह, आरक्षी राम बाबू यादव एवं पूरन चंद्र मीणा शामिल थे।
टीम ने गाड़ी संख्या 13329 अप गंगा दामोदर एक्सप्रेस के कोच H-1, कूपा D, बर्थ 11 पर यात्रा कर रहे एक यात्री की तलाशी ली। जांच के दौरान उसके पास से एक पीठू बैग और एक झोले में तीन गांजे के पैकेट बरामद किए गए।
पकड़े गए आरोपी की पहचान
पकड़े गए आरोपी का नाम बिरेन्द्र चौहान (उम्र 43 वर्ष), पिता- सिद्धनाथ चौहान, निवासी- जलहरा, थाना- राजपुर, जिला- बक्सर (बिहार) है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया “मैं अपने गांव में गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता हूं। मुझे जानकारी मिली कि उड़ीसा के ब्रहमपुर में गांजा सस्ते दाम में मिलता है, इसलिए मैं वहां से गांजा खरीदकर पटना ले जा रहा था ताकि अधिक मुनाफा कमा सकूं।”
सभी गांजा पैकेटों को कार्यपालक दंडाधिकारी एवं गवाहों की उपस्थिति में तौला गया:
- पैकेट 1: 10.130 किग्रा
- पैकेट 2: 2.040 किग्रा
- पैकेट 3: 10.150 किग्रा
कुल वजन: 22.320 किग्रा
इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जप्त गांजा और आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु राजकीय रेल थाना कोडरमा को सौंप दिया गया है।












