Bollywood News: बॉलीवुड में फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी हैं जो दशकों बाद भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। ऐसी ही एक क्लासिक फिल्म शोले के रिलीज़ होने के 50 साल पूरे हो चुके हैं। इस बीच फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी ने इसके सीक्वल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रमेश सिप्पी ने क्या कहा?
फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में रमेश सिप्पी ने कहा कि शोले पर चर्चा समय-समय पर होती रहती है, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि इस फिल्म की सीक्वल बननी चाहिए। उनका कहना है, “जो बनाना था, मैं बना चुका। अब मुझे नहीं लगता कि *शोले* पर कोई सीक्वल बननी चाहिए।”
“गब्बर का रोल किसी और से करवाना बेवकूफी होगी”- रमेश सिप्पी
सिप्पी ने फिल्मों में सीक्वल के कॉन्सेप्ट पर बात करते हुए कहा कि फिल्म के कई महत्वपूर्ण कलाकार- अमजद खान (गब्बर सिंह) और संजिव कुमार- अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने कहा, “संजिव का रोल तो किसी तरह निभाया जा सकता है, लेकिन गब्बर सिंह का किरदार किसी और से करवाना बेवकूफी होगी। मुझे यह बिल्कुल समझदारी नहीं लगती।”
50 साल पूरे, फिर भी सीक्वल नहीं
सिप्पी का कहना है कि कुछ लोगों की सोच अलग हो सकती है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से उन्हें नहीं लगता कि शोले को दोबारा बनाया जाना चाहिए। उनका कहना है कि टीम ने कभी इस दिशा में गंभीरता से विचार नहीं किया।
दोबारा रिलीज़ हो रही शोले
फिल्म की 50वीं वर्षगांठ के खास मौके पर इसे फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की तैयारी है। शोले 12 दिसंबर 2025 को पूरे भारत में 1500 स्क्रीन पर फिर से दिखाई जाएगी। अब देखना यह होगा कि क्या फिल्म को दर्शकों से वही प्यार दोबारा मिलता है या नहीं।













