Ram Murti Pathak/Dhanbad News: चार थाना क्षेत्रों में तीन दिनों में चोरी, छिनतई और गोली बारी की घटना घटी है. एक तरफ धनबाद पुलिस अपराध को नियंत्रण करने की दिशा में ठोस पहल करती दिख रही है, तो दूसरी ओर चोरी, छिनतई, और गोली बारी की घटना घट रही है. SSP प्रभात कुमार ने सभी थानों को सूचना तंत्र मजबूत करने के लिए निर्देश दिया है, उसके बाद भी अपराधी घटना को अंजाम देने में कामयाब हो रहे है. बीते दिनों पुलिसिया कार्यवाई में कई अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, उसके बाद भी अपराधियों के मन में डर नहीं दिख रहा है.
अपराधियों के नियंत्रण के लिए सिटी हॉक्स किया गया है लॉन्च
बीते कुछ दिन पहले सिटी हॉक्स को लॉन्च किया गया था. यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पेट्रोलिंग बाइक है. 50 सिटी हॉक्स पेट्रोलिंग बाइक को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए रवाना किया गया था. इसके बाद भी अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम देकर रहे है.
read more- शराब घोटाले के बाद अब ज़मीन घोटाला! निलंबित IAS विनय चौबे पर टूटा एक और कहर
तीन दिनों में सदर थाना, बैंक मोड़, धनसार, सरायढेला थाना क्षेत्र में घटी घटना:-
ताजा मामला, रविवार को दिनदहाड़े सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टीलगेट दुर्गा मंडप के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक वृद्धा को निशाना बनाते हुए उनके गले से करीब 10 ग्राम वजनी सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए.पीड़ित वृद्ध महिला अपनी बहू मधुमिता और नाती-पोतों के साथ स्टीलगेट स्थित दुर्गा मंडप पहुंची थीं. मधुमिता ने बताया कि वह अपने बच्चों का एडमिशन नजदीक ही स्थित डांस क्लास में कराने आई थीं. बच्चे और वृद्धा बाहर खड़े थे, तभी दो बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे.दोनों अपराधियों ने पहले इलाके की रेकी की.
फिर दोनों युवक तेजी से वृद्धा के पास आया और उनके गले से सोने की चेन झपट ली. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.मधुमिता ने बताया कि उनकी सास ने साहस दिखाते हुए कुछ दूरी तक बदमाशों का पीछा भी किया, पीड़ित परिवार ने तत्काल सरायढेला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.बताया जा रहा है कि वृद्धा के गले से छीनी गई सोने की चेन का वजन लगभग 10 ग्राम था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी गई है.
read more- JLKM अध्यक्ष जयराम महतो बाल-बाल बचे, धनबाद-पुरूलिया रोड पर स्कॉट गाड़ी पलटी
बीते दिनों 4 घटना घटी:-
बीते दिनों शुक्रवार को धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर नगर में आर्मी जवान के बंद घर को चोरों निशाना बनाया. जहां चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है.दूसरा मामला शुक्रवार की शाम सरायढेला महावीर गैस एजेंसी के पास चैन छिनतई की घटना घटी. दूसरा मामला सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत झरनापाडा में शनिवार को चोरों ने एक जेवेलरी दुकान को अपना निशाना बनाया है. जहां चोरों ने लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गए है.तीसरी घटना शनिवार को शनिवार की देर रात बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर के आरा मोड़ के पास फायरिंग की घटना घटी. घटना स्थल से एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया.








