Dhanbad: केंद्र सरकार की किसान, मजदूर और मेहनतकश विरोधी नीतियों व महंगाई के खिलाफ 9 जुलाई बुधवार को देशव्यापी आम हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला। इस दौरान बरमुडी प्रोजेक्ट, कुमारधुबी भाग्य लखी कोलियरी समेत दोनों कार्यालय पूरी तरह बंद रहे।
हड़ताल के समर्थन में ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चे के नेताओं, कार्यकर्ताओं और मजदूरों ने अपनी एकजुटता दिखाई। मौके पर भाकपा (माले) नेता नागेन्द्र कुमार और बीसीक्यू मुगमा एरिया सचिव रामजी यादव ने कहा कि मजदूरों की चट्टानी एकता ने केंद्र की भाजपा-आरएसएस सरकार को यह संदेश दिया है कि उनकी किसान-मजदूर विरोधी नीतियां अब बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में जनता इन्हें सबक सिखाएगी और सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।
इस मौके पर शुभम विश्वकर्मा, विजेन्द्र शर्मा, रामानंद राजभर, तरुण राय, कालीचरण, ओमप्रकाश, अजय राम, शत्रुघ्न पासवान, कुमार साहब, दिलीप सिंह, टिंकू राम, विनोद यादव, सुनील कुमार, अरविन्द कुमार, गोविंद पाण्डेय, बबलू भक्ती समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।







