Golden temple blast threat: अमृतसर में गोल्डन टेम्पल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ये धमकी सोमवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी को एक ईमेल के द्वारा दिया गया. जिसमे आरडीएक्स से उड़ाने की बात कही गई थी. ये मेसेज देखते ही sgpc ने सबको सूचित किया जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया.
मेसेज को गंभीरता से लेते हुए, धमकी मिलने के बाद sgpc ने दरबार साहब परिसर में टास्क फ़ोर्स की सुरक्षा को और भी मजबूत कर दिया है,धमकी के बाद सुरक्षा को देखते हुए पुरे गोल्डन टेम्पल की अच्छे से तलाशी ली गई साथ ही सुरक्षा और टाइट कर दी गई है और निगरानी भी बढ़ा दी गई है. वहीँ गोल्डन टेम्पल के बाहरी एरिया में सुरक्षाबल को तैनात कर दिया गया है.
read more: पटना एयरपोर्ट की बढाई गई सुरक्षा: 20 जुलाई तक एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
धमकी देने वाले की लोकेशन अब तक अज्ञात है
इस मामले को अमृतसर थाना में दर्ज कराया गया है और अमृतसर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, इसके साथ ये भी बताया की धमकी भेजने वाले की लोकेशन अब तक पता नहीं लग पाई है पर उसपे काम जारी है.












