Ranchi News – राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिस्का मोड़ के पास शुक्रवार सुबह एक स्कूल भवन की छत अचानक गिर गई, जिससे एक बुजुर्ग की मौके पर ही मलबे में दबकर मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
क्या हुआ हादसे में?
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, स्कूल के पास कुछ लोग खड़े थे, तभी अचानक पुरानी इमारत की छत भरभरा कर गिर गई। छत का मलबा इतनी तेजी से गिरा कि बुजुर्ग व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका। राहत की बात ये रही कि अन्य लोग समय रहते हट गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
read more-Shravani Mela 2025: बासुकिनाथ में दो कांवरियों की मौत, प्रशासन ने की सावधानी की अपील
राहत-बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही सुखदेवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की गई और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जर्जर भवन बना हादसे का कारण?
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल भवन की हालत काफी जर्जर थी, लेकिन इसके बावजूद इसे खाली नहीं किया गया था। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके के पुराने और जर्जर भवनों की तत्काल जांच और मरम्मत कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।
read more- चाकुलिया रेल हादसा: झाड़ग्राम के पास ट्रेन की चपेट में आकर तीन हाथियों की दर्दनाक मौत
प्रशासन से अपील
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भवन निर्माण सुरक्षा मानकों का पालन कराने और स्कूल जैसे सार्वजनिक स्थानों की समय-समय पर जांच कराने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।










