Ranchi News: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र को लेकर सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में राज्य सरकार ने 24 जुलाई को शाम 4 बजे कैबिनेट बैठक बुलाई है. यह बैठक झारखंड मंत्रालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई है.
read more- झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान रांची पहुंचे, आज लेंगे शपथ
कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
सूत्रों के अनुसार, इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण विभागीय प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है और कुछ पर निर्णय भी लिया जा सकता है. विधानसभा सत्र को देखते हुए सरकार कुछ बड़े नीतिगत फैसलों को हरी झंडी दे सकती है. विभागों द्वारा पहले ही संबंधित प्रस्तावों की तैयारी पूरी कर ली गई है.
read more- धनबाद में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, 9 मजदूरों की मौत, कई अब भी फंसे
कैबिनेट बैठक के बाद दिल्ली लौट सकते हैं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं. इसी कारण मुख्यमंत्री पिछले एक महीने से अधिक समय से दिल्ली में रह रहे हैं. कैबिनेट बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन के फिर से दिल्ली रवाना होने की संभावना जताई जा रही है.







