Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार देर शाम कबाड़ कारोबारी मोहम्मद गुलाब (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर NH जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के घर के बाहर खड़ी दो कार और दो बाइक में आग लगा दी. हालात बिगड़ते देख पुलिस और प्रशासन की बड़ी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
मझौलिया चौक पर हुई वारदात, तीन गोलियां मारी गईं
घटना सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया चौक की है, जहां बुधवार रात लगभग 8 बजे मो. गुलाब अपनी कबाड़ की दुकान बंद कर बाहर बैठे थे. इसी दौरान अपराधियों ने सिर, गर्दन और सीने में तीन गोलियां मारी और फरार हो गए. पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
उग्र भीड़ ने आरोपी के घर पर किया हमला
हत्या की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग मझौलिया चौक पर इकट्ठा हो गए और शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. भीड़ ने आरोपी पंसस तुफैल अहमद के घर के बाहर पहुंचकर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
पुलिस पर लापरवाही के आरोप, केस दर्ज न करने का आरोप
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि हत्या से पहले मारपीट की घटना को लेकर पुलिस को आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. परिजनों का आरोप है कि आरोपी तुफैल अहमद का थाने में आना-जाना लगा रहता है, इसलिए उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ मामला शांत
स्थिति बिगड़ने पर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, नगर एएसपी सुरेश कुमार, डीएसपी विनिता सिन्हा सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. देर रात एसएसपी सुशील कुमार खुद मौके पर आए और आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर भीड़ शांत हुई.
एसएसपी का बयान: जल्द होगी गिरफ्तारी
एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि यह मामला हत्या का है और प्रारंभिक जांच में बच्चों के विवाद को कारण बताया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.












