Jharkhand News: झारखंड में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं, खासकर पूर्वी सिंहभूम जिले में. यहां मानसून की शुरुआत के महज डेढ़ महीने में ही 1000 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है.
कई जिलों में रिकॉर्ड बारिश
राजधानी रांची, सरायकेला-खरसांवा और लातेहार जैसे जिलों में अब तक 900 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा हो चुकी है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड के 8 जिलों में सामान्य से बहुत अधिक और 9 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं, साहिबगंज, पाकुड़, देवघर, लोहरदगा और गढ़वा में वर्षा का स्तर सामान्य रहा है. गोड्डा राज्य का एकमात्र जिला है, जहां अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है.
अगले सप्ताह भी अच्छी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने आने वाले सप्ताह में झारखंड में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. खास तौर पर सोमवार को संताल परगना क्षेत्र में 70 से 110 मिलीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है, जिसे लेकर चेतावनी जारी की गई है.
29 और 30 जुलाई को येलो अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 29 और 30 जुलाई को राज्य के कई जिलों – रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा और पाकुड़ – में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं बुधवार को एक बार फिर संताल परगना के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
गुरुवार से मिल सकती है थोड़ी राहत
मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार से बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आ सकती है, लेकिन तब तक लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से जलभराव वाले इलाकों में न जाएं और मौसम संबंधी अपडेट्स पर ध्यान दें.










